घरेलू विवाद पर पहुँची पुलिस ने युवक को देसी कट्टा व दस जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी नगर पंचायत क्षेत्र के उत्तर टोला गाँव में बुधवार को हुए घरेलू विवाद की शिकायत पर पहुँची माँझी थाना पुलिस ने एक युवक को देसी कट्टा एवम दस जिन्दा कारतूस व चाकू आदि के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार युवक माँझी उत्तर टोला निवासी सुनील कुमार सिंह बताया जाता है। इससे पहले गिरफ्तार युवक के छोटे भाई व शेखपुरा पुलिस बल में तैनात सिपाही अमित कुमार सिंह की पत्नी रीता कुमारी ने फोन करके पुलिस से शिकायत की थी कि घरेलू विवाद की वजह से उनके भसुर उसकी हत्या करने की धमकी दे रहे हैं। शिकायत के आलोक में माँझी के थानाध्यक्ष अमित कुमार राम के नेतृत्व में पहुँची पुलिस ने आरोपी युवक को एक देसी कट्टा, दस जिन्दा कारतूस, एक खोखा, एक चाकू, एक पिलास तथा एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर छपरा जेल भेज दिया गया है।