भारत मां के वीर सपूत को नमन करने पहुँचे नाई समाज के नेता!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के महुई गाँव निवासी एवम पश्चिम बंगाल के आसनसोल में तैनात बीएसएफ के एएसआई सुरेंद्र कुमार ठाकुर के असामयिक निधन पर गुरुवार को उनके पैतृक निवास महुई पहुँचे सारण जिला नाइ संघ के नेताओं ने परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। मौके पर मौजूद परिजनों व ग्रामीणों से नेताओं ने उनके असामयिक निधन के कारणों की चर्चा की तथा दिवंगत एएसआई को देश का सच्चा सपूत बतलाया। नेताओं ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए उनके कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करने का भरोसा दिलाया। महुई पहुँचे नेताओं में कर्पूरी मंच के संयोजक नागेंद्र ठाकुर, अध्यक्ष राजू ठाकुर, राजकिशोर प्रसाद, राजेश ठाकुर, मुखिया डॉ सुनील प्रसाद, रबीन्द्र ठाकुर, धर्मेंद्र ठाकुर, रंजीत ठाकुर, सतीश ठाकुर, उमेश ठाकुर तथा हर्षवर्धन ठाकुर आदि शामिल थे।