मैट्रिक परीक्षा में अव्वल छात्रों को मुखिया ने किया सम्मानित!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम स्थान लाकर बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मांझी प्रखंड के मरहा पंचायत के मुखिया मुन्ना साह द्वारा गुरुवार को आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुखिया प्रतिनिधि उदय शंकर सिंह ने कहा कि मैट्रिक की परीक्षा छात्रों की जीवन की सीमा रेखा की तरह होता है, जिसमें सफलतापूर्वक पार कर लेने वाले छात्रों के लिए उच्च शिक्षा के रास्ते खुल जाते हैं। मौके पर स्थानीय मुखिया ने सभी छात्र-छात्राओं को आकर्षक उपहार देकर व मैडल पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आप सबों के बेहतर प्रदर्शन से पंचायत के लोग खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। सम्मानित होने वाले छात्र छात्राओं में पँचायत क्षेत्र के पटख़ौली निवासी सुरभि कुमारी 435 अंक, धरहरा निवासी सोहनी कुमारी 428 अंक, पटख़ौली निवासी सन्नी कुमार 427 अंक, धरहरा निवासी कुमकुम कुमारी 426 अंक, पटख़ौली निवासी बिक्की कुमार 416 अंक, नटवर गोपी निवासी खुशी कुमारी 401 अंक, सबदरा निवासी मोहित कुमार 445 अंक हासिल करने वाले छात्र शामिल थे। इस अवसर पर शिक्षक सुनील कुमार सिंह, मुन्ना सिंह भवानी, चन्दन यादव, विनोद मांझी, बबलू यादव तथा छोटन साह सहित बड़ी संख्या में अभिभावक भी मौजूद थे।