बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के आदमकद प्रतिमा का अनावरण!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के तकियां गांव में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के स्मारक सह पुनःस्थापित भव्य आदमकद प्रतिमा का मंगलवार को अनावरण किया गया। इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मांझी विधायक डॉ सत्येंद्र यादव ने कहा कि संविधान निर्माता डॉ अंबेडकर साहब ने हमेशा पूरे समाज में समानता एवं मानवता की स्थापना का सपना देखा था। वे किसी जाति व धर्म के खिलाफ नही थे। संविधान में धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र की बात करना इसका प्रमाण है। डॉ आंबेडकर तो भेदभाव, ऊंच-नीच व कुरीतियों के नाम पर होते जुल्म को समाप्त कर समाज का नवनिर्माण करना चाहते थे।जहां सभी लोगों में समानता हो। भीमराव की विचारधारा को समझने के लिए शिक्षित बनना पड़ेगा उनके विचारों को पढ़ना पड़ेगा। बाबा साहब हमेशा कहा करते थे शिक्षित बनो, संगठित बनो और जुल्म के खिलाफ संघर्ष करो। बाबा साहब के विचारों व उनके संविधान के द्वारा दिए अधिकारों के बदौलत हीं अब वक्त बदल रहा है। दलित, पीड़ित, शोषित व समाज के पिछड़े लोग एकजुट हुए हैं। शिक्षित बनकर समाज में सम्मान के साथ जीना चाहते हैं। बाबा साहब जीवन भर समाजिक भेदभाव, कुरीतियों व जुल्म के खिलाफ लड़ते रहे। उनके विचारधारा को अपनाकर हीं पूरी तरह से समाजिक क्रांति सम्भव है। कार्यक्रम को डॉ जगमोहन राम, अमित प्रकाश, चंद्रमा यादव, विनोद मांझी, उदय सागर राम, गुडडू कुशवाहा, मंतोष कुमार समेत अनेक लोगों ने संबोधित किया। शुभारंभ में कार्यक्रम के आयोजक रामनाथ मांझी व सत्यनारायण मांझी आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। समारोह की अध्यक्षता सत्यदेव प्रसाद व संचालन मन्नान खान ने किया।