जमीनी विवाद में माँ दुर्गा के द्वारा करवाया अतिक्रमण!
9 वर्ष पश्चात पुलिस ने हटवाया!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी नगर पंचायत के गोंडा (बढई टोला) में शरारती तत्वों द्वारा एक ब्यक्ति के दरवाजे को अतिक्रमित कर माँ दुर्गा की प्रतिमा रख दिये जाने के नौ वर्षों बाद सोमवार को माँझी थाना पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीणों द्वारा प्रतिमा को उठाकर स्थानीय हनुमान मंदिर में विधिवत स्थापित कर दिया गया। सोमवार को ही दर्जनों ग्रामीणों की मौजूदगी में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा भी सम्पन्न करा दी गई। लोगों ने बताया कि गाँव के दो लोगों के बीच चल रहे भूमि विवाद की वजह से आस्था की देवी दुर्गा धूल धूसरित हो कर आस्था शर्मसार हो रही थी। अवैध तरीके से गाँव के तिमुहानी पर प्रतिमा रख दिये जाने से आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो रहा था। सोमवार को ग्रामीणों व पुलिस के समन्वय से नौ वर्षों से दो पड़ोसियों के बीच चल रहे विवाद का भी सहज तरीके से पटाक्षेप हो गया। बताते चले कि वर्षों से राजू शर्मा तथा बिहारी शर्मा के बीच भूमि विवाद चल रहा था तथा एक पक्ष द्वारा जबरन दूसरे पक्ष के दरवाजे पर देवी दुर्गा की प्रतिमा रखकर सड़क को अतिक्रमित कर दिया गया था।