रोहिणी आचार्य पहुंची माँझी, कार्यकर्ताओं ने किया गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: शुक्रवार को सिताब दियारा में जनसम्पर्क अभियान के लिए काफिले के साथ निकलीं छपरा की राजद प्रत्यासी डॉ रोहिणी आचार्य का माँझी बलिया मोड़ पर कार्यकर्ताओं द्वारा गाजे बाजे के साथ भब्य स्वागत किया गया। माँझी नगर पँचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि विशाल कुमार उर्फ बिट्टू राय के नेतृत्व में पहुँचे सैकड़ों कार्यकर्ता तथा महिलाओं ने डॉ रोहिणी को फूल माला पहना कर तथा लालू राबड़ी जिंदाबाद के नारे लगाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मौके पर माँझी के माकपा विधायक डॉ सत्येन्द्र यादव,गुड्डू कुशवाहा, मो मन्नान खान, मो असलम, मुकेश कुमार यादव, कृष्णा सिंह पहलवान तथा नन्दू यादव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता आदि मौजूद थे।