रामघाट पर छठ व्रतियों की उमड़ी भीड़! सफाई अभियान हुआ तेज!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: चैती छठ व्रत के अवसर पर व्रतियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से माँझी के प्रसिद्ध रामघाट पर माँझी नगर पंचायत एवम स्थानीय छठ पूजा समिति ने जोरदार सफाई अभियान शुरू कर दिया है।
बताते चले कि पवित्र सरयु नदी के किनारे रविवार को चैती छठ व्रत का पहला अर्घ्य तथा सोमवार की सुबह उदीयमान भगवान भाष्कर को अर्घ्य देने हेतु रामघाट पर व्रतियों की भारी भीड़ उमड़ेगी। माँझी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि बिट्टू राय ने बताया कि रामघाट के अलावा बैरिया घाट तथा बाबा मधेश्वर नाथ घाट पर जेसीबी तथा मजदूरों के सहयोग से ब्यापक सफाई अभियान चलाया जा रहा है ताकि व्रतियों को अर्घ्यदान में किसी तरह की असुविधा न हो। मालूम हो कि राम घाट पर नमामि गंगे परियोजना के निर्माण कार्य की वजह से इस बार घाट थोड़ा छोटा पड़ रहा है बावजूद इसके घाट को समतल बनाकर व्रतियों के लिए सुगम किया जा रहा है। उधर स्थानीय छठ पूजा समिति के संयोजक रंजन शर्मा तथा सुरेश यादव ने बताया कि समिति के सौजन्य से इस बार रामघाट पर समुचित प्रकाश,साउंड व टेन्ट एवम पूजन सामग्री आदि की ब्यवस्था की जा रही है। व्रतियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्थानीय प्रशासन द्वारा घाट पर बेरिकेटिंग एवम गोताखोर तथा नाव से निगरानी के साथ साथ समुचित मात्रा में पुलिस बल की तैनाती एवम मेडिकल कैम्प लगाने की ब्यवस्था की जा रही है। स्थानीय हनुमान गढ़ी मन्दिर के पुजारी संत रामप्रिय दास एवम सन्त राम सेवक दास ने बताया कि मन्दिर प्रबंधन द्वारा भी व्रतियों के ठहरने के साथ साथ पानी व प्रकाश एवम पूजन सामग्री उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है।