अज्ञात वाहन के ठोकर से बाइक चालक की मौत!
सारण (बिहार): शीतलपुर-सीवान एसएच 73 पर परसा थाना क्षेत्र के सगुनी के समीप अज्ञात वाहन के ठोकर से सोमवार की देर रात बाइक चालक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. आनन-फानन में बाइक चालक को परिजनों द्वारा परसा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक परसा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर जमलकी निवासी स्व. सुकदेव साह का 42 वर्षीय पुत्र रमेश साह बताया जाता है। घटना की सूचना मिलते ही सोमवार की रात थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने पुलिस बल के साथ परसा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच घटना से संबंधित जनकारी लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं मंगलवार की सुबह घर शव पहुंचते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गयी। शव देख पत्नी अनिता देवी, पुत्र प्रिंस कुमार, रिश्वभ कुमार, पुत्र प्रीति कुमारी, प्रिया कुमारी, प्राची कुमारी, परिधी कुमारी, भाई देवानन्द साह, किशोर साह, पप्पू साह समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। मृतक युवक सोमवार की शाम बाइक से सगुनी गया था. घर लौटने के क्रम में अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया, जिससे युवक का घटना स्थल पर मौत हो गयी।