राष्ट्रीय लोक मोर्चा नेता ओमप्रकाश कुशवाहा की माताजी को पुष्प अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: राष्ट्रीय लोक मोर्चा नेता ओमप्रकाश कुशवाहा की माताजी एवं वर्तमान मुखिया रिंकू देवी की सासु माँ कुलवंती देवी निधन के बाद रविवार को उनके कोहड़ा बाजार स्थित आवासीय परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए तथा स्व. कुलवंती देवी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया।
इस मौके पर अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि स्व. कुलवंती देवी नेकदिल व काफी सरल स्वभाव की मृदुभाषी महिला थी। उनके हृदय में सभी के प्रति प्रेम था और वह हमेशा सबकी भला चाहती थी। श्रद्धांजलि सभा में ओमप्रकाश कुशवाहा व जयप्रकाश प्रसाद समेत डॉ अशोक कुशवाहा, कामरेड अरुण कुमार, अनिल सिंह, श्याम सुंदर सिंह कुशवाहा, अजय शंकर वर्मा, श्रीकांत सिंह, बाल मुकुंद सिंह, जितेंद्र प्रसाद, योगेंद्र सिंह, प्रमोद सिंह, मनोज वर्मा संकल्प, उदय शंकर सिंह, ध्रुवदेव गुप्ता, विजय प्रताप सिंह चुन्नू, जितेंद्र सिंह, राजकुमार राय, डॉ. जमीर, श्रीकांत सिंह, सरीखन सिंह, काशीनाथ सिंह, रामबाबू सिंह, सलीम मियां, हसनैन अली, राजेश प्रसाद, मृत्युंजय पूरी, गुड्डू कुशवाहा, मन्नान खां समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।