अंबेडकर जयंती पर बाबा साहेब के प्रतिमा का हुआ अनावरण!
सारण (बिहार): सारण जिले में डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह पूर्वक व पूरे धूमधाम से मनाई जा रही है। कहीं विद्यालयों में भाषण प्रतियोगिता, तो कहीं गोष्ठी का भी आयोजन किया जा रहा है। इसी बीच जिले के जलालपुर प्रखंड के क्षेत्र के ग्राम पोखरभिडा में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी का मुर्ति का उद्घाटन (अनावरण) हुआ। इस समारोह में जय भीम के नारे के साथ क्षेत्र गूंज उठा। इस अवसर पर जन सूरज छपरा भाग 1 के अनुमंडल अध्यक्ष उदय शंकर सिंह, जन सुराज के ही जलालपुर प्रखंड अध्यक्ष चन्द्रदेव मांझी, अनिल राम, टिमान खां सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।