बैटरी चोर को रंगे हाथ पकड़ कर दी जमकर पिटाई, फिर किया पुलिस के हवाले!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार सदर अस्पताल में ऑटो से बैटरी चोरी करते एक युवक को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा, बांधकर युवक की जमकर पिटाई की फिर पुलिस बुलाकर किया हवाले। घटना गुरुवार की देर शाम की है जहां एक युवक एक ऑटो से बैटरी चोरी कर रहा था। इसी दौरान ऑटो मलिक ने युवक को बैटरी खोलते देखा तो उनके द्वारा आसपास के लोगों को इकट्ठा कर मौके पर पहुंचे। जहां बैटरी चोरी करते हुए रंगे हाथों से युवक को पकड़ लिया गया। पहले तो उसे रेलिंग के साथ बांध दिया गया। इसके पश्चात उनकी जमकर लोगों ने पिटाई की। बाद में पुलिस बुलाकर उनके हवाले कर दिया गया। वहीं पकड़ा गया युवक अपना नाम मो राजू और घर का पता रामपारा बता रहा है। युवक की माने तो उसने कुछ नहीं किया था। लेकिन उसे चोर समझकर लोगों ने पकड़ लिया।
बता दे की सदर अस्पताल में इन दोनों चोरी की वारदात काफी बढ़ गई है। किसी की साइकिल किसी का मोबाइल किसी का पर्स की चोरी लगातार हो रही है। इन चोरियों पर अंकुश लगाने को लेकर अस्पताल की सुरक्षा कर्मी काफी चोकस है। वहीं सुरक्षा कर्मी के सुपरवाइजर सिंह ने कहा कि सदर अस्पताल में रोजाना 300 से 400 लोग इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में वे लोग अपने वाहनों को कहीं भी पार्क कर देते हैं। जिसका फायदा उठाते हैं और चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। उन्होंने सदर अस्पताल इलाज के लिए आने वाले लोगों से अपील की है कि अपने सामान की रक्षा स्वयं करें। नहीं तो अगली बार चोर आपको निशाना बना सकते है।