दो पक्षों के बीच मारपीट, एक युवक जख्मी!
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के भागर गांव में गुरुवार को जमीन की रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई, जिसमें एक युवक जख्मी हो गया। ग्रामीणों के समझाने-बुझाने पर मामला शांत हुआ। तत्पश्चात घायल को रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। घायल भागर गांव निवासी शिवजी साह के पुत्र नागेंद्र साह है। पीड़ित ने इसकी सूचना थाने को दी है