ट्रक की चपेट में आने से दो घायल, आक्रोशित भीड़ ने ट्रक को किया क्षतिग्रस्त!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार के गौशाला में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार और एक बच्चा घायल, आक्रोशित भीड़ ने ट्रक को किया क्षतिग्रस्त। घटना के बारे में लोगों ने बताया कि बाइक सवार व्यक्ति स्कूल से बच्चा लेकर अपने घर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया, जिससे बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े और ट्रक बाइक के ऊपर चढ़ गया। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा ट्रक के नीचे फंसे व्यक्ति और बच्चे को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। चालक के ट्रक छोड़कर फरार हो जाने के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल मचाया। इस दौरान लोगों ने ट्रक पर पथराव कर ट्रक का शिशा फोड़ दिया। लोगों ने दुर्घटना का कारण स्पष्ट करते हुए बताया कि विगत कई महीनो से यहां पुल बन रहा है और पुल के नीचे जो सड़क जा रही है। वहां हमेशा पानी गिरा हुआ रहता है। जिस कारण बाइक सवार को ट्रक से हल्की टक्कर लगी और वह सड़क पर ही फिसल कर गिर पड़े। वहीं पीछे से जा रही ट्रक बाइक के ऊपर चढ़ गई। हालांकि इस दुर्घटना में बाइक सवार और बच्चे की जान बच गई है। लेकिन दुर्घटना में दोनों को काफी गंभीर चोट आई है। जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थानाध्यक्ष पंकज प्रताप दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा बूझकर मामला शांत कराया। वही दुर्घटना में घायल हुए बाइक सवार डहेरिया का रहने वाला है।