राजपूत समाज ने पुरुषोत्तम रूपाला और भाजपा के खिलाफ खोला मोर्चा!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: गुजरात में केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला के विवादित बयान के बाद राजपूत समाज का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल, यह पूरा विवाद केंद्रीय मंत्री और गुजरात से लोकसभा चुनाव लड़ रहे पुरुषोत्तम रूपाला द्वारा राजपूत समाज को लेकर दिए गए एक बयान के बाद शुरू हुआ था। इसके बाद से राजपूत समाज ने पुरुषोत्तम रूपाला और भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। इस बात को लेकर गुजरात करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मी द्वारा राज शेखावत की पगड़ी उतारे जाने से करणी सेना के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश फैल गया है। इसको लेकर कटिहार करनी सेना जिला अध्यक्ष सत्यम समदर्शी ने विरोध जताते हुए भाजपा से पुरुषोत्तम रुपाला का टिकट वापस लेने की मांग की है। साथ ही भाजपा से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।