आठ परिवारों के दर्जनों घर जल कर राख! एक मासूम की मौत!
पीड़ित खुले आसमान के नीचे!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार के अलीनगर दियारा में आग लगने से आठ परिवारों का एक दर्जन से अधिक घर जल कर राख, घटना में 3 साल की बच्ची की हुई मौत, पीड़ित परिवार आ गए खुले आसमान के नीचे।
घटना के बारे में मृतका उषा कुमारी के पिता गोविंद मंडल ने बताया कि उनके घर मनिहारी थाना क्षेत्र के अलीनगर दियारा पड़ता है, जिस समय यह घटना हुई घर पर कोई भी पुरुष नहीं था। खाना बनाने के दौरान यह आग एक घर में लगी थी और देखते-देखते आठ परिवारों के घर को अपने चपेट में ले लिया। आग इतनी भयानक रूप से लगी थी कि महज आधे घंटे के अंदर में सभी घर और उनके अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। इस घटना में उनकी बेटी की भी जलकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं आठों परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए।