सड़क दुर्घटना में शिक्षक मो फहीमुद्दीन की मौत, शिक्षक विनायक सिंह और अमीन सचिन कुमार जख्मी!
सारण (बिहार): राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर माँझी के समीप स्थित जयप्रभा सेतु पर बुधवार की सुबह बोलेरो की ठोकर से कोहरा में पदस्थापित सौम्य और मृदुभाषी शिक्षक मो फहीमुद्दीन की मौत हो गई। घटना की खबरे मिलते ही शिक्षको में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
उक्त घटना में दो अलग अलग बाइक पर सवार तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए थे, जिसमें से एक जख्मी शिक्षक मो फहीमुद्दीन के अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई। जख्मी शेष दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।
मृत शिक्षक माँझी प्रखण्ड के कोहरा में पदस्थापित शिक्षक मो फहीमुद्दीन के रूप में हुई। ये बक्सर जिले के रघुनाथपुर के निवासी है। वहीं एक जख्मी जैतपुर में पदस्थापित शिक्षक विनायक सिंह पिता लक्ष्मण सिंह के रूप में हुई है। ये मूलतः बक्सर जिले के ही मदहा गांव निवासी है। दूसरे जख्मी सिवान जिले के हुसैनपुर प्रखण्ड में अमीन के पद पर पदस्थापित सचिन कुमार पिता परमानंद प्रसाद के रूप में हुई है। इन सभी का इलाज अभी माँझी स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।
"माँझी पुल पर सड़क दुर्घटना के शिकार बने, जिसमें फहीमुद्दीन जी घटना स्थल पर ही शहीद हो गए तथा श्री विनायक सिंह जी जीवन- मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं। बिहार सरकार की गलत नीतियों के कारण तथा आदरणीय के के पाठक की हठधर्मिता के वजह से प्रतिदिन शिक्षकों की असामयिक मृत्यु हो रही है। हम सभी शिक्षक गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हैं तथा परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करते हैं की मृत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं विनायक जी को जल्द स्वस्थ्य जीवन प्रदान करें, साथ ही आदरणीय के के पाठक जी को ईश्वर सद्बुद्धि भी दें।" - डॉ ज़फर हुसैन (जिला मीडिया प्रभारी, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ, सारण छपरा)