डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह में शिक्षक संग बच्चों ने पुष्प अर्पित कर किया नमन!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय बघौना में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम व समारोह पूर्वक मनाई गई। जयंती समारोह में सबसे पहले डॉ भीमराव अंबेडकर के तैल्य चित्र पर शिक्षकों एवं बच्चों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। तत्पश्चात शिक्षकों ने डॉ भीमराव अंबेडकर की जीवनी व संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस दौरान शिक्षक बी के भारतीय ने संविधान सभा एवं संविधान के निर्माण में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के योगदान पर प्रकाश डाला। वहीं शिक्षक असगर अली ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के कार्यों एवं आज के समाज में भी उनके योगदान की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।
उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक नागेंद्र कुमार ने किया तथा मंच का संचालन शिक्षक बी के भारतीय ने किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक गोविंद रजक ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से शिक्षक राजू तिवारी, बाबूजान अली, चंद्रदीप सिंह, मदन पंडित, प्रमोद ओझा, अखिलेश्वर कुमार, शिक्षिका नीतू सिंह, ज्योत्सना, रिंकी कुमारी, प्रीति कुमारी, अनु कुमारी व पल्लवी कुमारी के साथ सैकड़ो छात्र छात्राएं मौजूद रहे।