रात में नाव पर थे अंग्रेजी शराब के कार्टून! पुलिस देख तस्कर फरार! शराब सहित नौका जब्त!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात थाना क्षेत्र के ड्यूमाइगढ घाट के समीप से अंग्रेजी शराब लदी एक नौका जब्त किया है। माँझी थाने के एएसआई अनिल कुमार के नेतृत्व में गई पुलिस टीम को देखते है तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले। पुलिस सूत्रों ने बताया कि तस्कर सरयु के रास्ते नाव से शराब की खेप ला रहे थे। सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने नौका से लगभग 144 लीटर अंग्रेजी शराब समेत नौका को जब्त कर लिया है। पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अमित कुमार राम ने बताया कि तस्करों की पहचान कर शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कम्प ब्याप्त है।