बड़ी कार्रवाई: सारण में मिला हथियारों का जखीरा! एक अभियुक्त गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सारण जिले के बनियापुर थानान्तर्गत भारी मात्रा में सारण पुलिस ने हथियारों का जखीरा बरामद किया है। वहीं एक अवैध आग्नेयास्त्र कारोबारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि आज रविवार को बनियापुर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पाण्डेयपुर निवासी सोनु कुमार एक अपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है, जो अवैध हथियारों की खरीद बिक्री करता है एवं उसके पास भारी मात्रा में अवैध हथियार का जखीरा उपलब्ध है। उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए बनियापुर पुलिस टीम द्वारा पाण्डेयपुर निवासी ध्रुव चौधरी के पुत्र सोनु कुमार के घर पर छापामारी किया गया जिसमे एक दोनाली बंदूक, तीन देशी कट्टा, एक देशी पिस्टल, 124 जिंदा कारतूस, एक चाकू, एक मोबाईल एवं एक सूटकेस जप्त किया गया है। वहीं कारोबारी अभियुक्त सोनु कुमार को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही हैं। बनियापुर थाना कांड संख्या-136/24, दिनांक-07.04.2024, धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स अधि० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान बनियापुर थानाध्यक्ष के साथ दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद रहे।