मरीज की हालत हुई नाजुक तो नर्सिंग होम के डॉक्टर हुए फरार!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार में डिलीवरी के बाद मरीज की हालत नाजुक होने के बाद डॉक्टर हुए फरार, आक्रोशित परिजनों ने जमकर काटा बवाल, हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस। मामला बरारी प्रखंड स्थित गीता नारायण नर्सिंग होम का है, जहां पूर्वी बाड़ी नगर पंचायत के सिजटोला निवासी मो मुशर्रफ की पत्नी मरजीना खातून को डिलीवरी कराने के लिए गीता नारायण नर्सिंग होम में एडमिट कराया गया था। डिलीवरी सीजर कर किया गया था। डिलीवरी के बाद प्रसूता मरीज की हालत बिगड़ने लगी। मरीज की हालत बिगड़ते देख डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी नर्सिंग होम छोड़कर फरार हो गए। नर्सिंग होम के डॉक्टर के इस रवैया के कारण परिजन काफी आक्रोशित हो गए। परिजनों के द्वारा नर्सिंग होम में जमकर बवाल काटा गया। परिजनों के हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। घंटो समझाने बुझाने के बाद परिजन शांत हुए। इसके पश्चात मरीज को दूसरे अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया।