शादी में मदद नहीं करने पर महिला के साथ मारपीट कर किया घायल!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार नगर थाना अंतर्गत हरिगंज चौक की रहने वाली एक महिला के साथ उनके ही घर के परिजन ने मारपीट कर किया घायल। घायल महिला की पहचान पप्पू मंडल की पत्नी सीमा देवी के रूप में हुई हैं। घटना के पश्चात महिला के परिजनों ने बताया कि उनके बड़े भाई उमेश मंडल और उनके परिजनों ने मिलकर मारपीट किया। बताया जाता है कि मारपीट का कारण नगद रुपए की मांग है। दरअसल उमेश मंडल की लड़की की शादी होने वाली थी, तो अपने छोटे भाई की पत्नी से रुपये का मांग किया गया। शादी में मदद के लिए रुपए नहीं मिलने पर क्रोध में आकर उमेश मंडल ओर उनके परिजनों ने मारपीट किया जिससे महिला को गंभीर चोटे आई है। वहीं परिजनों के द्वारा कटिहार सदर अस्पताल इलाज के लिए उसे लाया गया जहाँ इलाज जारी है।