आपसी विवाद में मारपीट, महिला घायल!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार जिला के हसन गंज की रहने वाली महिला के साथ उनके ही पड़ोसी ने किया मारपीट। पड़ोसी ने महिला दुलारी देवी और उनके पति और मायके वाले के साथ किया मारपीट। पीड़ित परिवार वालों ने आरोप लगाते हुए बताया कि दुलारी की मां बुगनी के साथ भी मारपीट किया गया। मारपीट करने वाले का नाम मनोज परिहार, रवि परिहार, करूवा परिहार, सरजुग परिहार, बिमली देवी है। वहीं इनलोगों लोगों को पूरा शराब पिला कर उकसा गया। वहीं सरयुग मंडल ने और सभी मिलकर इसका जो घर पक्के का था, जो इंदिरा आवास का दिवाल खड़ा था उसको भी तोड़ दिया गया। परिजन को मार लगने के बाद सभी अपने पीड़ित को लेकर कटिहार सदर अस्पताल इलाज के लिए आए, जहाँ सभी का इलाज जारी है। महिला के पति को भी सर में चोटे आई है जिससे उसका सर फट गया है। सभी का इलाज चल रहा है।