गेहूं के डंठल और भूसा में लगी आग, बच गए दर्जनों गांव!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के मरहा पंचायत में कटे हुए गेहूं के डंठल में अचानक आग लग गई, इससे कई जगह खेत मे रखे हुए भूसा जलकर राख हो गया। मौके पर मौजूद मरहा पंचायत के मुखिया मुन्ना कुमार साह ने बताया कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, मगर आग इतना विकराल रूप ले लिया था कि देखते ही देखते आग की चिंगारी पास के बिनटोलिया गांव के तरफ जाने लगी। हालांकि गांव के लोगों ने मेहनत कर बाल्टी व अन्य संसाधनों से पानी फेक कर आग पर कुछ देर के लिए काबू पाया। इधर स्थानीय पुलिस माँझी थानाध्यक्ष के तत्परता से मौके पर पहुँची तीन अग्निशमन गाड़ियों ने कुछ देर में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार आज आग का विकराल रूप था, आज दर्जनों गाँव जल कर स्वाहा हो चुके होते।