रूद्र शतचंडी महायज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के भजौना गांव स्थित हनुमान मंदिर परिसर में नवनिर्मित मां दुर्गे के मंदिर में मूर्ति स्थापना को लेकर आयोजित पाँच दिवसीय रूद्र शतचंडी महायज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर ऐतिहासिक बाबा महेन्द्रनाथ धाम तक पहुचा जहां श्रद्धालुओं द्वारा कमल दाह सरोवर से पवित्र जल कलश में लेकर पुनः यज्ञ स्थल तक पहुंचे। कलश यात्रा मंदिर परिसर से गाजे बाजे के साथ निकाली तथा लोगों के द्वारा इस दौरान जय श्री राम के नारे भी लगाए गए . कलश यात्रा में एकमा विधानसभा के पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह सहित सैकड़ो श्रद्धालु ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. धार्मिक आयोजन में कुशल ब्राह्मण यज्ञाचार्य अरविन्द मिश्रा द्वारा विधिवत पूजन करा कर श्रद्धालुओ के मन को भाव विभोर व मन्त्र मुग्ध कर दिया गया। महायज्ञ में कई यजमान यज्ञ परिसर में स्थापित कलश प्रसाद के रूप में अपने घर ले गए.यज्ञाचार्य अरविन्द मिश्रा के साथ पुजारी आदित्य मिश्रा, तारकेश्वर गिरी, समाजसेवी संदीप सिंह मन्नू, गुड्डू सिंह,राजेश सिंह, विपिन सिंह, प्रिन्स, चुनमुन सिंह, राहुल राय, नवलकिशोर राय, बूटन आदी सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। वही पुरें दिन मंदिर परिसर में भक्तिभाव से विभोर रहा।