बिजली के स्मार्ट प्रीपेड मीटर और बिल गणना का दिया गया प्रशिक्षण!
समस्तीपुर (बिहार): समस्तीपुर सर्किल अंतर्गत स्थित डिस्कॉम ऑफिस में बीएसपीएचसीएल के मुख्यालय में स्थित स्मार्ट मीटिंग हॉल में अडानी द्वारा स्मार्ट प्रीपेड मीटर पर संयुक्त रूप से एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
इस दौरान बीएसपीएचसीएल की टीम ने बताया स्मार्ट मीटर बिलिंग के अंतर्गत Calculation of daily arrear installment, Deferment charges, Invoice settlement के विषय में विस्तृत रूप से बताया गया। वहीं अडानी ग्रुप की ओर से Head End System (HES), Meter Data Management System (MDMS) एवं कंज्यूमर ऐप के विषय में विस्तार से बताया गया। इस ज्वाइंट ट्रेनिंग के दौरान निदेशक मो नसीम इकबाल, ईएसई सनत कुमार पाठक,स्वामी शरण प्रसाद, के साथ दर्जनों अधिकारी मौजूद रहे।