कटिहार में थम गया चुनाव प्रचार! लागू रहेगा धारा 144!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार में चुनाव प्रचार प्रसार का शोर थम चुका है। जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने लोकसभा चुनाव को लेकर कई गाइडलाइन जारी किए हैं, जहां 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान करने को लेकर लोगों से अपील किया है। समाहरणालय स्थित सभागार में जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा और पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि जिले में लगभग साढे 18 लाख मतदाता 1854 मतदान केंद्र पर मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने खास व्यवस्था किया है। जहां आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए है। इसके अलावा दिव्यांगों के और बुजुर्गों के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। साथ ही गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्र में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराई गई है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मतदान केंद्र के 200 मीटर तक धारा 144 लागू रहेगा।