मैट्रिक रिजल्ट: अंशु कुमारी बनी मैरवा टॉपर! यूपीएससी क्वालीफाई करने का लक्ष्य!
सिवान (बिहार): मैट्रिक की परीक्षा में किसान की बेटी अंशु कुमारी बनी मैरवा प्रखंड टॉपर व जिला में भी बनाया अपना स्थान। जिले के सेवतापुर के किसान अजीत यादव व माता गृहिणी लीलावती देवी की पुत्री अंशु कुमारी मैट्रिक की परीक्षा में 500 में 461 अंक अर्जित किया एवं यूपीएससी को अपना लक्ष्य बताया। अंशु आठवीं तक की पढ़ाई आर के मिशन मैरवा और हाई स्कूल तक की शिक्षा राजेंद्र कुष्ट आश्रम बालिका उच्च विद्यालय मैरवा से पूरी की। पोती की इस सफलता पर बाबा राजनारायण यादव काफी भावुक दिखे। अंशु ने इस सफलता का श्रेय अपने घर-परिवार और गुरुजनों को दिया। प्रारम्भिक शिक्षक श्रीकांत सिंह एवं सिवान जिला टेट शिक्षक संघ के अध्यक्ष रजनीश मिश्रा ने मिठाई खिलाकर उसे बधाई दी एवं उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यूनिवर्सल कोचिंग के निदेशक अनुज उपाध्याय ने बताया कि मेधावी छात्रा अंशु से मुझे यही उम्मीद थी।