एकलव्य गुरुकुल के बच्चों ने मैट्रिक परीक्षा में लहराया परचम।
सारण (बिहार): बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा कल 1:30 में मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया गया जिसमे इसुआपुर प्रखंड के भकुरा भिठ्ठी में स्थित एकलव्य गुरुकुल क्लासेज ने शत प्रतिशत रिजल्ट दिया है। इस संस्थान के अंकित कुमार ने 405, मिथुन कुमार ने 362 अंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। वहीं रौशन कुमार ने विज्ञान में 90 नंबर अंक हासिल किया है। वहीं प्रिंस कुमार, अंकित कुमार, नंदनी कुमारी, रिचा कुमारी, बंटी कुमार, गोलू कुमार, रंजीत कुमार आदि ने भी अव्वल अंक हासिल किया है। बच्चो से बात करने पर अंकित कुमार ने बताया की संस्था के संस्थापक रोमियो विद्यार्थी द्वारा सभी विषय को अच्छे तरीके से पढ़ाया गया और साप्ताहिक टेस्ट के साथ साथ मासिक टेस्ट कराया गया, जिससे परीक्षा में काफी ज्यादा मदद मिली। वही रौशन कुमार ने कहा कि संस्था द्वारा दिया गया ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन से बाहर एक भी प्रश्न नही था। प्रिंस कुमार का कहना है की अंतिम महीना में चलाए गए क्रैश कोर्स से भी काफी मदद मिली। हैण्ड राइटिंग को लेकर नंबर थोड़ा कम रह गए।
वहीं संस्था के निदेशक रोमियो विद्यार्थी ने सभी बच्चों को मिष्ठान खिला कर शुभकामनाएं व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने इंटरमीडिएट में और जी जान लगाकर मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बच्चो के साथ मेहनत किए थे और मुझे पूरा भरोसा था कि एक भी बच्चे फेल नही होंगे और मां सरस्वती की कृपा से वही हुआ।