माँझी में प्रलयकारी आग: 30 घण्टे बाद भी तबाही है जारी!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: यूपी बिहार की सीमा पर अवस्थित माँझी थाना क्षेत्र के ग़ैरतपुर के सामने सरयु नदी की रेत पर खड़ी फसल,जंगल,व झुरमुट आदि में शुक्रवार की दोपहर लगी प्रलयकारी आग से 30 घण्टे बाद भी तबाही बदस्तूर जारी है। आग की कहर से बचकर अपनी फसल को समेटने गए किसानों ने बताया कि पछिया हवा के प्रकोप से यह आग यूपी की की सीमा में गोपाल नगर दीयर से बकुलहाँ तथा बिहार के ग़ैरतपुर से डुमरी के बीच लगभग दस किमी ब्यास की दूरी तक फैल गया है। बता दें कि शुक्रवार की दोपहर कथित तौर पर अवैध शराब भट्ठी से निकली चिनगारी से लगी आग से सैकड़ों एकड़ में लगी फसल जलकर खाक हो गई है तथा बड़े पैमाने पर की गई परवल खीरा ककढी तथा तरबूज आदि की फसल झुलस कर बर्बाद हो गई है। प्रभावित व पीड़ित किसान कम्बाइन मशीन व ट्रैक्टर आदि की सहायता से आग के ताण्डव से खेलकर अपनी फसल बचाने के जीतोड़ प्रयास में लगे हैं। पिछले तीस घण्टे से माँझी का आसमान धुंआ के गुब्बार व राख से पटा पड़ा है। मालूम हो कि सरयु नदी के दो भागों के बीच हजारों एकड़ में फसलें उगाकर किसान अन्न के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करते रहे हैं। इन किसानों की उपज का अधिकांश फसल,फल व सब्जी छपरा तथा बलिया की बाजारों को गुलजार करते हैं तथा हजारों किसानों व मजदूरों के परिवार के भरण पोषण का सहारा बनते हैं। किसानों ने बताया कि आधे से अधिक फसलों की पहले ही कटनी व दवनी पूरी हो चुकी थी बावजूद इसके सैकड़ों किसानों के साल भर की मिहनत तथा उनके अरमानों पर आग ने पानी फेर दिया।