MPL 2024 पर बबलू -11 का कब्जा! मैन ऑफ द सीरीज ऋषिकेश!
सारण (बिहार): एम पी एल-4, 2024 का फाइनल मुकाबला रविवार को माँझी दलन सिंह उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित किया गया, जिसमें गुड्डू-11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 12 के पहले ही बबलू (नसीम )के घातक गेंदबाजी के आगे घुटने टेक दिए। बबलू (नसीम) ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए, जबकि गुड्डू-11 की टीम 75 रन ही बना सकी। इसके जवाब में बबलू -11 के भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और मैच रोमांच की तरफ पहुंचा दिया, लेकिन अंततः जीत हासिल कर लिया।
इस मैच में मैन ऑफ मैच बबलू (नसीम), मैन ऑफ द मैच सीरीज व बेस्ट बैट्समैन का खिताब ऋषिकेश और बेस्ट बॉलर का खिताब संदीप कुमार यादव को दिया गया। इसके अलावा और भी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला परिषद माँझी भाग-4 की वंदना कुमारी, विशिष्ट अतिथि सत्या सिंह, मनोज सिंह, डॉ. सत्यनारायण यादव, मुकेश सिंह सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे। मैच का संचालन संयुक्तरूप से सुनील कुमार, संजय कुमार व वशीर अहमद "बबलू" ने किया।
इस मैच में मैन ऑफ मैच बबलू (नसीम), मैन ऑफ द मैच सीरीज व बेस्ट बैट्समैन का खिताब ऋषिकेश और बेस्ट बॉलर का खिताब संदीप कुमार यादव को दिया गया। इसके अलावा और भी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला परिषद माँझी भाग-4 की वंदना कुमारी, विशिष्ट अतिथि सत्या सिंह, मनोज सिंह, डॉ. सत्यनारायण यादव, मुकेश सिंह सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे। मैच का संचालन संयुक्तरूप से सुनील कुमार, संजय कुमार व वशीर अहमद "बबलू" ने किया।