होली मिलन समारोह में एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर लोगों ने दी शुभकामनाएं!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखण्ड के मरहा पँचायत के पूर्व मुखिया परमहँस प्रसाद के संयोजकत्व में नटवर बीरबल गाँव में गुरुवार को आयोजित होली मिलन समारोह में दर्जनों लोगों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर प्रेम एवम सौहार्द्र के प्रतीक होली की शुभकामनाएं दीं। समारोह में पहुँचे सारण निकाय के पूर्व प्रत्यासी व राजद नेता सुधांशू रंजन ने अपने सम्बोधन में कहा कि आपसी बैर भाव भुलाकर एक दूसरे के गले मिलना तथा जाति धर्म एवम समुदाय से ऊपर उठकर जरूरत मन्द लोगों की मदद करना ही होली का मूल उद्देश्य है। मौके पर मौजूद लोगों को पूर्व मुखिया ने अबीर गुलाल लगाकर तथा अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। मौके पर उप मुखिया कन्हैया राम, मासूक खान, भगवान राय, हरेन्द्र राय, बिनोद राय, जयपाल राय, बिनोद राय, लग्नदेव राय, प्रभुनाथ साह, दिलीप साह, बालेश्वर बीन, पवन बीन, मुकेश सिंह, मनोज गोंड, राहुल कुमार तथा नसीम अली आदि अनेक लोग मौजूद थे।