महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य शिव विवाह का हुआ आयोजन!
सारण (बिहार): सारण जिले के मांझी प्रखंड अंतर्गत सलेमपुर में स्थित कर्पूर ब्रह्म बाबा के स्थान पर स्थित मंदिर में शुक्रवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य शिव विवाह का आयोजन किया गया। वहीं रात्रि में भोजपुरी गायक हरेंद्र गिरी के द्वारा शिव विवाह के प्रसंग को अपनी गायकी से प्रस्तुत किया। उनकी भक्ति गायन लोगों को भक्तिमय में कर दिया। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में महिलाएं व पुरुष उनके गीतों पर झूमते नजर आए। उक्त मौके पर आचार्य धनंजय दुबे, सूर्य प्रसाद सिंह, सुरेश्वर सिंह, श्री राम सिंह, तारकेशर सिंह, पुजारी भीम मिश्रा आदि सहित सैकड़ो भक्तगण मौजूद रहे।