एकडेगवा में नाला निर्माण से ग्रामीणों में खुशी!
सारण (बिहार): माँझी प्रखंड के गोबरही पंचायत के एकडेगवा में हो रह नाली के निर्माण का काम से ग्राम वासियों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है। पंचायत के वार्ड प्रेम कुमार पण्डित ने बताया कि माँझी के प्रखंड प्रमुख कमला देवी के प्रयासों के बाद ही इस पंचायत में विकास का कार्य की शुरुआत हुई है। इस नाले के बनने से अब हर घर मेन रोड से जुड़ जाएगा। लोगों के घर से निकलने वाले पानी के कारण सड़क पर जल जमाव की समस्या अब नहीं होगी। ग्रामीण कृष्णा पण्डित ने बताया कि लंबे समय से इस एकडेगवा गाँव में विकास का कार्य लंबित पड़े हुए थे। कई बार स्थानीय लोगों ने वरीय पदाधिकारियों के सामने अपनी बातें रख समस्याओं को दर्शाया था। ग्रामीणों ने बताया कि इस नाला निर्माण में तीन एक का मैटेरियल लगा कार्य किया जा रहा है। वही प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राजेश कुमार ने बताया कि एकडेगवा गाँव मे हो रहे कार्य को अति आवश्यक कार्य समझ प्राथमिकता से कराए जा रहे हैं। इस नाले और गवई सड़क के निर्माण होने से यहां के निवासियों को सड़क पर बहते पानी से मुक्ति मिलेगी