लोकसभा चुनाव को लेकर माँझी थाना पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर माँझी थाना पुलिस द्वारा शुक्रवार को माँझी नगर पंचायत क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। थानाध्यक्ष अमित कुमार राम के नेतृत्व में फ्लैग मार्च में बिहार पुलिस के जवानों के अलावा दर्जनों अर्द्ध सैनिक बल के जवान शामिल थे। फ्लैग मार्च माँझी थाना परिसर से निकलकर प्रखण्ड मुख्यालय,माँझी चट्टी, शनिचरा बाजार, गढ़ बाजार, पकड़ी बाजार तथा मियाँ पट्टी होते हुए पुनः थाना परिसर में पहुँचकर सम्पन्न हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मतदाताओं में जागरूकता एवम भयमुक्त होकर मतदान में शामिल होने के उद्देश्य से यह फ्लैग मार्च निकाला गया।