बीकेबी क्लासेज के बच्चों ने इस बार भी इंटरमिडिएट की परीक्षा में लहराया परचम!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: प्रखण्ड क्षेत्र के बीकेबी हाईटेक स्कूल ताजपुर के प्रांगण में शिक्षक बी के भारतीय के द्वारा संचालित बीकेबी क्लासेज के छात्रों ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा आयोजित 12 वीं के परीक्षा में इस वर्ष भी परचम लहराया है। उक्त परीक्षा में शामिल माँझी प्रखंड के ताजपुर गांव के बच्चा प्रसाद की पुत्री सीमा कुमारी ने 413 अंक लाकर क्षेत्र व गांव की नाम रौशन की है। वही चेफुल गांव की छात्रा रागिनी कुमारी ने 375 अंक लेकर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। वहीं ताजपुर गांव से सोनल ने 373, मोहित कुमार 372, गैरतपर की नीतू चौधरी और शिखा शर्मा 348 फुलवरिया गांव का छात्र राजीव कुमार 347, चेफूल की छात्रा तनु कुमारी 340, इमादपुर का छात्र नदीम अली 337, अंक के साथ नीरज कुमार, 325, सुमित कुमार 335, साक्षी सिंह 320, अविनाश कुमार 308, अमित कुमार 301, हेमंत कुमार यादव 300, शिखा सिंह 300, सूरज कुमार सिंह 300 अंक लाकर नाम राम रौशन किए है। इसके अलावे दर्जनों छात्र-छात्राओं ने अव्वल अंक हासिल कर नाम रौशन किया है। इस मौके पर संस्थापक शिक्षक बी के भारतीय ने सभी सफल बच्चो को शुभकामनाएं व्यक्त किया। वहीं उन्होंने बताया कि बच्चो के बेहतर अंक हासिल करने के लिए इस बार मासिक टेस्ट के अलावा विशेष टेस्ट सीरीज में बच्चो को शामिल किया गया था। आपको बता दें इसी कोचिंग इंस्टीट्यूट से हर साल मेडिकल प्रवेश परीक्षा में भी बच्चे सफल होते रहे है। इस अवसर पर शिक्षक राहुल साह, वीरबहादुर यादव, शिक्षिका स्वीटी कुमारी, कवि बिजेंद्र कुमार तिवारी आदि दर्जनों लोगों ने शुभकामना व्यक्त किया है। वहीं युवा नेता मुरारी सिंह ने बताया कि पूर्व मुखिया व राजद जिला उपाध्यक्ष विजय सिंह के द्वारा सभी सफल छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।