होली में अश्लील व फूहड़ गाना बजाने तथा डीजे के प्रयोग पर पाबन्दी!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी थाना परिसर में होली के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में मौजूद पदाधिकारियों ने लोगों से सौहार्द पूर्ण वातावरण में होली मनाने कि अपील करते हुए सुझावों का आदान प्रदान किया। होली में अश्लील व फूहड़ गाना बजाने तथा डीजे के प्रयोग पर पाबन्दी की जानकारी दी गई।
होली के दौरान नशा के सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध है। बावजूद इसके नशेड़ियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। बैठक में इस बात पर चर्चा की गई कि प्रशासन तथा जिम्मेवार नागरिक व ग्रामीण एक दूसरे से समन्वय बनाकर रखेंगे ताकि समाज में अमन चैन कायम रहा सके। बैठक में सीओ सौरभ रंजन,एस आई नसीम खान, अखिलेश कुमार,पप्पू कुमार, उमाशंकर ओझा,अख्तर अली,रमेश यादव,विनय कुमार यादव,सुनील कुमार पाण्डेय, हसनुद्दीन खान तथा आशीष मिश्रा आदि मुख्य रूप शामिल थे।