बीडीओ ने किया प्रधानमंत्री आवास सहायकों के साथ बैठक! दिया आवश्यक दिशा निर्देश!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन में प्रधानमंत्री आवास योजना को सौ प्रतिशत सफल बनाने के लिए सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार अपने कार्यालय कक्ष में प्रधानमंत्री आवास सहायकों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने आवास सहायकों को अहम दिशा निर्देश दिए। बीडीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर सभी लाभुक को पहली किश्त के आवास की राशि आरटीजीएस के माध्यम से दिया जा चुका है। बीडीओ ने सभी आवास सहायक को लक्ष्य के मुताबिक आवास पूरा करने को कहा है, कार्य में किसी प्रकार की कोताही या शिथिलता बरतने पर विभागीय कार्रवाई करने की बात कही गई।
उन्होंने कहा कि कुछ लाभुकों द्वारा आवास का राशि लेकर आवास का निर्माण में आनाकानी कर रहें हैं, ऐसे लोगों को चिह्नित कर नोटिस भेजा जा रहा है। इसके पश्चात अगर कार्य शुरू नहीं किया तो उन्हें विधिवत पैसा वसूलते हुए विभागीय कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि आवास सुपरवाइजर को प्रखंड के सभी पंचायतों में जाकर समय सीमा के अंदर आवास पूर्ण कराने का निर्देश दिया। मौके पर आवास सहायक संतोष यादव, कमलजीत यादव, दासजी सहित सभी आवास सहायक एवं लेखापाल मौजूद थे।