पुलिस के जवान ने चलाया डंडा! एक घायल!
सारण (बिहार): चैनपुर रसूलपुर मुख्य मार्ग पर रसूलपुर पुलिस की बर्बरता का एक क्रूर चेहरा सामने आया है, जिसमें वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के जवानों पर एक बाइक सवार युवक ने सर फोड़ ने का आरोप लगाया है। पीड़ित की पहचान मांझी थाना क्षेत्र के टेघडा गांव निवासी विजय सिंह के पुत्र अभितोष सिंह के रूप में हुई है। घायल का इलाज सिसवन के रेफरल अस्पताल में कराया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार युवक सोमवार को अपने गांव टेघड़ा से बाइक से चैनपुर जा रहा था. उसी क्रम में करीब सुबह 11 बजे रशुलपुर पुलिस के द्वारा चैनपुर रशुलपुर सीमा पर बावंडीह चट्टी के समीप वाहन चेकिंग के लिए जवानों को तैनात किया गया था.लेकिन वाहन चेकिंग के दौरान ही पुलिस के जवानों ने उन्हें रोकने का इशारा किया और जब तक वह रुकता तब तक पुलिस के जवान ने डंडा चला दिया।