41 किलोग्राम गांजा के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार!
सारण (बिहार): जलालपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को भरी मात्रा में गंजा के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है को जलालपुर थाना को गुप्त सूचना मिली की जलालपुर थानान्तर्गत ग्राम- सक्कड़ी भारती टोला में हरेन्द्र कुमार भारती अपने मकान में गांजा छिपा के बिक्री के लिए रखे हैं। उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए जलालपुर थाना के ही सक्कड़ी निवासी भरत भारती के पुत्र हरेंद्र कुमार भारती को कूल- 40.715 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में जलालपुर थाना कांड सं0-76/24, दिनांक-18.03.2024, धारा- 8(c)/20(b)(ii)(c)/27(a)/29 NDPS Act दर्ज कर इस कांड में संलिप्त अन्य कारोबारियों की गिरफ़्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। उक्त गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष के साथ अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।