आवारा पशुओं से बचाव करने के चक्कर में साइकिल सवार गिरकर घायल!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): रघुनाथपुर सिसवन मुख्य सड़क पर आवारा पशुओं से बचाव करने के चक्कर में साइकिल सवार गिरकर घायल हो गया। घायल साइकिल सवार को ग्रामीणों द्वारा निजी डॉक्टर के क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी मरहम पट्टी की गई। घायल साइकिल सवार की पहचान रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले अजीत कुमार के रूप में हुई है।