होली मिलन समारोह में पत्रकार हुए सम्मानित!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): हसनपुरा स्थित महाराजा मेरेज हॉल के प्रांगण में रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जहां चेयरमैन प्रतिनिधि महेश गुप्ता ने स्थानीय सभी सम्मानित पत्रकारों को रंग अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित किया। इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि श्री गुप्ता ने कहा कि होली रंगों व उमंगों का त्योहार है। होली पर्व पर एक दूसरे के शिकवा गिले भूलकर गले मिलना चाहिए। वहीं चेयरमैन प्रतिनिधि ने सभी पत्रकारों को होली की बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।