माँझी थाना भवन की छत का गिरा चट्टान! कार्यरत चौकीदार गम्भीर रूप से जख्मी!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): माँझी थाना भवन की छत का चट्टान मंगलवार की शाम को गिरने से थाना में मुंशी के रूप में कार्यरत चौकीदार गम्भीर रूप से जख्मी। माँझी सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद छपरा सदर अस्पताल रेफर। खबर मिलते ही माँझी थाना पहुँचें सारण के एसपी डॉ गौरव मंगला। जख्मी चौकीदार भरत प्रसाद छपरा से इलाज कराकर लौटे माँझी। एसपी ने मिलकर उनका हाल चाल जाना। जर्जर थाना भवन के अन्यत्र स्थानांतरण की संभावनाओं का एसपी ने गहनता से किया मुआयना। एसपी के साथ छपरा सदर एसडीपीओ संतोष कुमार व थानाध्यक्ष अमित कुमार आदि भी रहे मौजूद।