होली में अश्लील गाना और डीजे पूर्णतः बंद! सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर!
सिवान (बिहार): चैनपुर थाना परिसर मे गुरूवार को होली को लेकर शान्ति समिती की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता थाना अध्यक्ष श्रवण पाल ने किया.बैठक मे थाना क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधी सहित सामाजिक कार्यकर्ताओ ने हिस्सा लिया। बैठक में मौजुद लोगों ने विभिन्न समस्याओं पर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए होलिका दहन के दिन गस्त बढ़ाने की बात कही। थानाध्यक्ष ने कहा कि लोक सभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लगा हुआ है, इसलिए होली और ईद का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से आपसी सौहार्द के साथ मनाएं। सीओ पंकज कुमार ने कहा की अश्लील गाना और डीजे पूर्णतः बंद रहेगा, जिससे कोई अभद्र या अश्लील गाना नही बजाएं। जिससे किसी भी जाति, सामाजिक और धार्मिक भावनाओं का हनन हो। साथ ही सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर है। शराब की निर्माण और बिक्री पर पूर्णतः रोक है।