आर्मी के जवान की सड़क दुर्घटना में मौत! घर में मचा कोहराम!
सिवान (बिहार): हसनपुर प्रखंड के मंद्रौली गांव के रहने वाले आर्मी के जवान की लद्दाख में हुई सड़क दुर्घटना में मौत घर में मचा कोहराम। हसनपुरा प्रखंड के मंद्रौली गांव निवास के प्रेम कुमार यादव जो कि आर्मी के जवान के रूप में लद्दाख में काम कर रहे थे, वही सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई है। मौत के बाद से पूरे परिवार में मातमी सनाता पसरा हुआ है।