रामघाट पर प्रस्तावित अटल घाट के निर्माण पर रेल प्रशासन ने लगाया रोक! भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी के रामघाट पर नमामि गंगे परियोजना के तहत प्रस्तावित अटल घाट के निर्माण पर रेल प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। बुधवार को रेल पुलिस के साथ माँझी के रामघाट पहुँचे बलिया रेलवे के आईओडब्ल्यू कमलेश कुमार ने सम्बन्धित ठेकेदार को मौके पर बुलाकर अटल घाट के निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाने का निर्देश दिया। पता चला है कि नमामि गंगे परियोजना के निर्माण पर पाबन्दी लगाने पहुँचे रेलकर्मियों तथा ठेकेदार के बीच तू तू मैं मैं और धक्का मुक्की भी हुई। इतना ही नही मौके पर पहुंचे रेल प्रशासन के जेसीबी के सहयोग से आनन फानन में ठेकेदार की बेरिकेटिंग को भी तोड़ दिया हालाँकि बाद में ठेकेदार द्वारा बेरिकेटिंग को पुनः दुरुस्त करा दिया गया। बताते चलें कि गुरुवार को महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल द्वारा राम घाट पर शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया है जिसमे वे अटल घाट के निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम का विधिवत प्रचार प्रसार भी किया गया है। इस बीच रेल प्रशासन द्वारा रामघाट पर की गई कार्रवाई से भाजपा कार्यकर्ता बेहद आक्रोशित हैं। इस सम्बंध में पूछे जाने पर भाजपा के माँझी मंडल अध्यक्ष बबलू शर्मा ने कहा कि विभाग द्वारा भूमि का एनओसी रेल विभाग के कार्यालय को उपलब्ध करा दिया गया है। रेल प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई को उन्होंने पूर्वाग्रह से प्रेरित बतलाया। उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि पहले से निर्धारित शिलान्यास कार्यक्रम यथावत आयोजित होगा।