छुप कर मिलते थे प्रेमी जोड़ा! ग्रामीणों ने पकड़ कर करा दी शादी!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार में प्रेमी जोड़े को छुपकर मिलते ग्रामीणों ने पकड़ा, पंचायत बिठाकर प्रेमी जोड़े की करा दी गई शादी। मामला आजमनगर थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव का है। जहां सुभाष मंडल को गांव के ही गुंजा कुमारी से प्रेम प्रसंग कई वर्षों से चल रहा था। इस दौरान प्रेमी जोड़ा परिजन और ग्रामीणों से छुपकर मिलते थे। प्यार परवान चढ़ा और दोनों एक दूसरे के बगैर अब नहीं रह पा रहे थे। जहां कुछ दिन पहले दोनों घर से फरार होकर काली मंदिर में सिंदूरदान कर शादी रचा ली। इसके बारे में किसी को भनक तक नहीं लगी। गुरुवार की देर रात दोनों प्रेमी जोड़ा परिजन और ग्रामीणों से छुपकर एकांत में मिलने पहुंचे। जहां कुछ ग्रामीणों की नजर उन दोनों प्रेमी जोड़ा के ऊपर पड़ी और उन्हें पकड़ लिया। रात में ही पंचायत बिठाया गया जहां लड़के के घर वाले और लड़की के घर वाले के अलावे गांव के ग्रामीण मौजूद थे। पंचायत में निर्णय लिया गया कि दोनों प्रेमी जोड़े का शादी परिजन और ग्रामीण के समक्ष कराया जाए। पंचायत के फैसले का सर्वसम्मति से परिजन और ग्रामीणों ने स्वीकार किया। देर रात आजमनगर प्रखंड कार्यालय स्थित शिव पार्वती मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार दोनों प्रेमी जोड़े का शादी परिजन व ग्रामीणों के मौजूदगी में कराया गया। घरवालों की रजामंदी से हुई शादी के बाद दोनों प्रेमी जोड़ा काफी खुश थे।