डीजे को लेकर हुई मारपीट में एक गिरफ्तार!
सारण (बिहार): रिविलगंज थानान्तर्गत मारपीट व फायरिंग करने वाला युवक रमेश चौधरी को रिविलगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में सारण पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रिविलगंज थानान्तर्गत ग्राम- नवीगंज जानटोला में डीजे बजाने को लेकर उत्पन हुए विवाद में लालबाबू चौधरी (पिता- स्व० रामेश्वर चौधरी, सा०- नवीगंज जानटोला, थाना- रिविलगंज, जिला- सारण) को उनके पड़ोसी रमेश चौधरी व अन्य ने मिलकर लाठी-डंडा व रड से सर पर प्रहार कर जख्मी कर देने की सूचना प्राप्त हुई. साथ ही, मारपीट के क्रम में रमेश चौधरी व अन्य के द्वारा कट्टा से 5-6 राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की गयी। उक्त सूचना पर जांच करने पहुँची रिविलगंज पुलिस दल द्वारा घटनास्थल से एक मिस-फायर कारतूस एवं दो खोखा को बरामद कर हरचंद्र चौधरी उर्फ़ चन्दन चौधरी के पुत्र रमेश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस सम्बन्ध में रिविलगंज थाना काण्ड संख्या- 85/24, दिनांक-26.03.2024, धारा- 341/323/324/307/504/506 भा0द0वि0 एवं 25(1-b)a/27/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर काण्ड में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। उक्त गिरफ्तारी में रिविलगंज के थानाध्यक्ष के साथ थाना के दर्जनों पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।