बिग ब्रेकिंग: भीषण आग लगी, पलभर तीन घर जल राख! बकरी सहित सारा संपत्ति राख!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी के मटियार गाँव में भीषण आगलगी की घटना में तीन घरों में रखा सारा सामान जलकर पल भर खाक हो गया। मौके पर बड़ी संख्या में पहुँचे ग्रामीणों के साथ साथ तीन अग्निशमन वाहन आग बुझाने में जुटी। घंटो मशक्कत के पश्चात आग पर काबू पाया गया। सूचना पाकर माँझी के सीओ बीडीओ व थानाध्यक्ष भी पहुंचे। बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद रही। घटना में एक बकरी भी जिंदा जल गई है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अचानक एक झोपड़ी में आग लगी और देखते ही देखते पल भर में ही आस पास के घरों में विकराल रूप धारण कर ली।
वहीं बताया जा रहा है कि घर के अंदर रखे साइकिल, सिलाई मशीन, गहने, कागजात इत्यादि भी जलकर राख हो गए। पीड़ित परिवारों ने बताया कि अब उनके पास जीवन बसर करने के लिए कुछ नही बचा है। घर में रखे अनाज पानी कपड़े आदि सब कुछ जल कर राख हो गए। पीड़ित त्रिलोकी बीन, धनेश बीन, रमेश बीन, नारद साह, नन्हे साह, बाबू साह, केवनचन साह, निर्मल माली तथा परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है।