नवजात की हालत बिगड़ी! परिजनों ने हॉस्पिटल में किया हंगामा!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार के बिनोदपुर स्थित जननी हॉस्पिटल में डॉक्टर की लापरवाही से नवजात की बिगड़ी हालत, परिजनों ने जमकर मचाया बवाल! उक्त मामले में नवजात शिशु के पिता शुभम कुमार ने बताया कि उनका घर गांधी नगर है। मंगलवार को किसी दूसरे नर्सिंग होम में उनकी पत्नी का डिलीवरी कराया गया था। डिलीवरी के बाद बच्चे की हालत काफी सीरियस थी, जिसे जननी हॉस्पिटल में इलाज के लिए दिया गया था। जहां डॉक्टर की लापरवाही के कारण उनके बच्चे की हालत काफी बिगड़ गई। फिलहाल बच्चे का इलाज पूर्णिया में चल रहा है। वही इस घटना को लेकर परिजनों ने जमकर जननी हॉस्पिटल में बवाल मचाया। वही नवजात शिशु के पिता ने बताया कि डिलीवरी के समय उनके बच्चे के अंदर गंदगी चली गई थी। जिस गंदगी निकालने के लिए उन्होंने जननी हॉस्पिटल में बच्चों को शिशा के अंदर रखा था। जहां एक दिन का ₹4000 जननी हॉस्पिटल के द्वारा लिया जा रहा था। उन्होंने बच्चों के इलाज को लेकर पैसे की चिंता नहीं की और उन्होंने एडवांस में उन्होंने जननी हॉस्पिटल को दे दिया। लेकिन जननी हॉस्पिटल में बच्चों को इलाज करने के बजाय उसे सिर्फ शीशा में रखा गया। 2 दिन के बाद जननी हॉस्पिटल के संचालक के द्वारा बच्चों को डिस्चार्ज कर दिया गया और कहा कि उनका बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है। जब बच्चे को लेकर पिता घर पहुंचे तो थोड़ी देर के बाद बच्चे की हालत काफी गंभीर हो गई। जिसे बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया में भर्ती कराया गया है।