प्रेमी पहुंचा प्रेमिका से मिलने! लोगों ने पकड़ कर करा दी शादी!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार में प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ा, मंदिर में दोनों की करा दिया पकरौआ विवाह! हालांकि शादी से दोनों प्रेमी जोड़ा काफी खुश है। प्रेमी शुभम कुमार ने बताया कि उनका प्रेम 4 सालों से चल रहा है। उनके घर के बगल में शादी समारोह था और इस शादी में सहेली से उसकी प्रेमिका रिमझिम कुमारी भी गई थी, जहां शुभम की मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों फोन पर गुपचुप तरीके से बातें करते थे। इस बीच दोनों छुप-छुप कर मिलते भी थे। सोमवार की देर शाम शुभम अपनी प्रेमिका रिमझिम से मिलने के लिए उनके गांव पहुंचे। दोनों को मिलते हुए ग्रामीणों ने देख लिया और दोनों का पकारौआ विवाह करा दिया। शादी को लेकर प्रेमी और प्रेमिका ने क्या कुछ कहा देखें इस रूपेश मिश्रा के रिपोर्ट में।